सहारनपुर, नवम्बर 15 -- मां शाकुंभरी कान्हा उपवन गोशाला ने एक और नवाचार करते हुए गाय के शुद्ध गोबर से बच्चों के खिलौने तैयार किए हैं। गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि यह खिलौने छोटे, रंग-बिरंगे और आकर्षक आकार के हैं, जिन्हें बच्चे खेल सकते हैं या घर की सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन खिलौनों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा और कीमत प्रति खिलौना मात्र 20 रुपये रखी गई है। यह पहल मिट्टी के खिलौनों की लुप्त होती संस्कृति का विकल्प है। बताया कि यह खिलौने बायोडिग्रेडेबल हैं, यानि टूटने पर बिना प्रदूषण के गमलों में खाद के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कान्हा गौशाला में अब 25 से अधिक गो-उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें दूध, घी, वर्मी कंपोस्ट, प्राकृतिक पेंट, प्रतिमाएं, हवन सामग्री, नेम प्लेट और मॉडर्न बुलक कार्ट शामिल हैं। गौशाल...