बदायूं, अगस्त 31 -- कुंवरगांव। नगर पंचायत में कान्हा गोशाला के निर्माण में जमीन का रोड़ा अटक गया है। नगर पंचायत अपनी जमीन में कान्हा गोशाला का निर्माण चाहती है जबकि नगर पंचायत के पास में गोशाला के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है। जिला पंचायत की जमीन पर गोशाला का निर्माण करने से नगर पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए हैं। गोशाला निर्माण के लिए दो साल पूर्व 34 लाख रुपये नगर पंचायत के लिए अवमुक्त किए जा चुके हैं। नगर पंचायत कुंवरगांव व इसके आसपास के गांवों में छुट्टा और बेसहारा पशुओं की समस्या है। इन पशुओं में सांड़ काफी हिंसक हो चुके हैं और इनकी वजह से आए दिन घटना व दुर्घटना होती रहती हैं। बेसहारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलें भी नष्ट हो रही हैं। इस समस्या को देखते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रस्ताव पर नगर पंचाायत कुंवरगांव में कान्हा गोश...