रामपुर, जुलाई 20 -- मसवासी। नगर पंचायत मसवासी की कान्हा गोशाला में गोवंशीय पशुओं के लिए रखे गए भूसे के दुरुपयोग की शिकायत पर जांच के लिए पशु पालन विभाग की टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। मामले की शिकायत वार्ड संख्या-13 की सभासद साहिबेनूर के द्वारा की गई थी। जिन्होंने चेयरमैन दिनेश गोयल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गोशाला का भूसा अपने निजी पालतू पशुओं के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरवाकर मझरा खुशहालपुर स्थित अपने फार्म पर भिजवा दिया। सभासद साहिबेनूर ने जिलाधिकारी को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में बताया कि 24 मई को कान्हा गोशाला से चार से पांच ट्रैक्टर ट्रालियों में भूसा भरकर अपने फॉर्म पर भेजा गया था। जिसकी पुष्टि कान्हा गोशाला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से की जा सकती है। उन्होंने इसे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग और गोसेवा के...