कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। मत्स्य विभाग की महानिदेशक एवं शासन से नामित नोडल अधिकारी के. धनलक्ष्मी ने निर्देश दिया है कि कान्हा गोशाला समेत सभी गोशालाओं की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। इसके लिए कैमरों की संख्या में वृद्धि के लिए उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने बुधवार को नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के साथ किशनपुर में नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संरक्षित गोवंश के अच्छे खान-पान एवं प्रबंधन पर संतोष जताया मगर यह भी कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिए यहां सोलर पैनल लगाए जाएं। सबसे पहले उन्होंने गो-पूजन करके गोवंशों में गुड़ एवं मिष्ठान का वितरण कराया। एक ग्रीन बेल्ट नंबर एक में पौधरोपण किया। गो उत्पादों में गो-मय दीपक, गो-काष्ठ, वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पादों का अवलोकन किया। इस ...