पीलीभीत, जुलाई 27 -- बीसलपुर। डीएम ने कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पास में तालाब देखकर उन्होंने ईओ को तालाब का सौंदर्यकरण कराए जाने, गोशाला में ईटें बिछवाए जाने के कड़े निर्देश दिए। बीसलपुर में नगर पालिका द्वारा संचालित अस्थायी कान्हा गोशाला एवं एमआरएफ सेंटर का डीएम ज्ञानेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में कीचड़ पाए जाने, ईटें बिछवाए जाने, पास में तालाब का सौंदर्यकरण कराए जाने, एमआरएफ सेंटर में स्टाफ पर्याप्त लगाए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने ईओ शमशेर से गोशाला के संचालन की पूरी जानकारी ली। डीएम के द्वारा किए गए निरीक्षण से पालिका प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...