हाथरस, अगस्त 14 -- शहर के गुडिहाई बाजार, पत्थर बाजार सहित प्रमुख बाजारों में बिक रही पूजन सामग्री राजकोट का सिंहासन आ रहा श्रध्दालुओं को पंसद, बंशी, माला मुकुट पालने की बिक्री हुई तेज पिछले साल की अपेक्षा इस साल रेटों में हुआ दस प्रतिशत का ईजाफा हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। ब्रज की देहरी पर कान्हा के जन्म का उल्लास देखने को मिल रहा है। बाजारों में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम है। बाजारों में जगह पूजन सामग्री की बिक्री हो रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए शहर के बाजार सज गए हैं। लड्डू गोपाल को सजाने के लिए पोशाक और अन्य शृंगार सामग्री की दुकानें जगह-जगह सजी हुई हैं। इन पर खरीदारी करने वालों की भीड़ भी लग रही है। बच्चों को लड्डू गोपाल के रूप में सजाने के लिए उनकी पोशाकें भी बिक रही हैं। अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को सजाने के साथ ही ...