हाथरस, अगस्त 14 -- कान्हा के जन्म पर मथुरा की दूरी होगी आसान दौड़ेंगी ट्रेन व बसें -(A) कान्हा के जन्म पर मथुरा की दूरी होगी आसान दौड़ेंगी ट्रेन व बसें भीड़ को देखते हुए रेलवे व रोडवेज बसों के संचालन की बनाई कार्य योजना हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। 16 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान लाखों की संख्या में मथुरा पहुंचते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा ट्रेनों के अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। वहीं रोडवेज द्वारा आधा दर्जन बसों का संचालन किया जाएगा। ताकि यात्रियों को दूरी तय करने में राहत मिले। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा आने/जाने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कासगंज-मथुरा-कासगंज के बीच 16 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक कुल तीन फेरों के लिए एक जोड़ी जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया...