मैनपुरी, अगस्त 12 -- प्रेम के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण 16 अगस्त को घर-घर में आएंगे। उनके जन्मदिवस को मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर हो या कस्बा, या फिर ग्रामीण इलाके हर जगह जन्माष्टमी की ही धूम है। हर कोई कान्हा के जन्मदिवस के कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने के लिए आतुर नजर आ रहा है। बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। कोई कान्हा की पोशाक तो कोई कान्हा की तस्वीर खरीद रहा है। कान्हा का जन्म होगा तो प्रसाद भी बंटेगा। 16 अगस्त को पूरे देश के साथ मैनपुरी में भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर जिलेभर में उत्साह का आलम है। शहर के करहल रोड स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में हर साल कान्हा का जन्मदिवस मनाया जाता है और लगातार छह दिन कार्यक्रम होते हैं। मंदिर में कान्हा की छठीं भी धूमधाम से मनाई जाती है। यहां बड़ी संख्या में महिल...