बुलंदशहर, अगस्त 18 -- औरंगाबाद में बीती रात पुलिस चौकी के बराबर में केलाशपति महादेव मंदिर से कान्हा की पालकी का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया, जिसका शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने पूजा अर्चना कर किया।कार्यक्रम संयोजक सुनील ठाकुर ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर सम्मानित किया। श्री श्याम सकिर्तन मंडल के पदाधिकारियों ने राधा रानी का गुणगान किया।डोला प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुआ।इस मौके पर राजीव गुप्ता, कॉमित अग्रवाल,टीनू गर्ग,सुरेश अग्रवाल,सोना वर्मा,महेश अग्रवाल,निखिल अग्रवाल,मनोज गुप्ता,सुशील अग्रवाल,ललित शर्मा, मौजूद रहे।प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर परिसर में अंशु अग्रवाल द्वारा 12 ज्योतिलिंग के साथ श्री कृष्ण जी के जन्म से लेकर बड़े होने तक प्रदर्शनी लगाई गई।बुलंदशहर बस स्टैंड के पीछे मां चामुण्डा मंदिर, अजीजाबाद ...