अल्मोड़ा, अगस्त 16 -- नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को धार्मिक आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। लोगों ने उपवास रख कृष्ण मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि व निरोगी काया की कामना की। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में दिनभर कृष्ण मंदिरों में भजन-कीर्तन से श्रीकृष्ण व राधा की महिमा का गुणगान किया। कई जगह पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा भी निकाली गई। जगह-जगह जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगे लगाए गए। जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। घरों में महिलाओं ने भजन-कीर्तन गाकर भगवान श्रीकृष्ण से मनोकामना की। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण किया। इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...