मेरठ, जुलाई 26 -- कान्हा उपवन गोशाला को लेकर निगम अधिकारियों को नींद उड़ी हुई है। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर गाज गिरने के बाद से नगर निगम अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। अब कोई भी अधिकारी किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से पहले कई बार सोच रहा है। जल्दी से अधिकारी किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं। नगर निगम अधिकारी पूरा दिन कान्हा उपवन गोशाला में बिता रहे हैं। शुक्रवार को गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने वहां की स्थिति देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गायों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं वहीं, यहां की जा रही लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार गाय के सम्मान की सरकार है। नगर निगम से नगरायुक्त और अपर नगरायुक्त पूरे दिन गोशाला में डटे रहे और वहां रखे...