मेरठ, अगस्त 3 -- जीव जीवन सेवा हेल्थ फाउन्डेशन(रजि.) ने शनिवार को भी परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला में दो गोवंशों की मौत का आरोप लगाया है। संस्था के प्रतिनिधि विशाल ठाकुर, सोनू, दीपक पाल ने बताया कि जैसे ही दो गोवंशों के मरने की सूचना मिली तो वे लोग कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे,लेकिन गार्ड ने गेट खोलने से मना कर दिया। जीव जीवन सेवा हेल्थ फाउन्डेशन(रजि.) के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब वे लोग मुख्यमंत्री से मिलकर कान्हा उपवन गौशाला को लेकर शिकायत करेंगे। उधर, गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी और अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने गोवंशों की मौत से साफ इनकार किया और कहा कि पशु चिकित्सक, पशु मित्र लगातार गोवंशों के उपचार में लगे हैं। लगातार निगरानी की जा रही है। ----------------- गौशाला के गोबर निस्तारण के लिए मांगे गए प्रस्ताव उधर, नगर निगम ने गौशाला में रहन...