मेरठ, जुलाई 26 -- कान्हा उपवन गोशाला की स्थिति दुखद और शर्मनाक है। शासन के सख्त निर्देश के बावजूद शुक्रवार को भी चार गोवंश की मौत हो गई। हालांकि नगर निगम दो गोवंश की मौत की पुष्टि कर रहा है। शुक्रवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा गोशाला पहुंचे। आरोप लगाया कि उचित चिकित्सा न मिलने के कारण चार गोवंशों की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले 2500 गोवंश थे, जो अब 1700 के करीब रह गए हैं। अपर नगर आयुक्त व गोशाला के वरिष्ठ प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि दो गोवंश की मौत हुई है। पशु चिकित्सकों के अनुसार हीट स्ट्रोक के कारण इन दोनों की मौत हुई है। दो अन्य मरणासन्न स्थिति में थे, जिन्हें उपचार के बाद सही पाया गया। पांच गोवंशों को उचित चिकित्सा के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। नगर निगम से संचालित कान्हा उपवन गोशाला की...