मेरठ, सितम्बर 8 -- बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला की स्थिति फिर खराब हो रही है। गोशाला में पशुओं के लिए न हरा चारा है और न ही खल चोकर। कई गोवंश की स्थिति भी खराब है। कान्हा उपवन गोशाला की स्थिति पहले से सुधरी है। शासन, प्रशासन के दबाव के बाद गोशाला प्रबंधन पर शिकंजा कसा गया है। हालांकि रविवार को पता चला कि यहां कई दिनों से गोवंशों के लिए हरा चारा नहीं है और न ही खल, चोकर है। गुड़ का भी कहीं अता पता नहीं है। कई गोवंश की हालत खराब है। सही से देखभाल नहीं हो रही है। पशुओं के इर्द गिर्द गंदगी पसरी है, कई पशु बीमार हैं। भारी बारिश का पानी पशुओं के नीचे भरा हुआ है। गोशाला इंचार्ज कुलदीप कुमार का कहना था कि देर शाम तक पशुओं का चारा आ जाएगा। उधर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा का कहना है कि टीम गोशाला में लगी हुई है और पशुओं को उपच...