गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ताल नदौर में तकरीबन 40 एकड़ में निर्माणाधीन 2000 निराश्रित पशुओं के आश्रय क्षमता का बन रहा कान्हा उपवन यूं का निर्माण जल्द से जल्द किए जाने का दबाव है। लेकिन निर्माणाधीन परिसर में कार्यदायी संस्था को तकरीबन 05.50 करोड़ रुपये मूल्य की मिट्टी डाल कर लो-लैंड की भराई करनी है, लेकिन मिट्टी की स्वीकृति मिलने में बिलम्ब हो रहा है। ऐसे में सिविल वर्क पूरा होने के उपरांत भी निर्माण कार्य अधूरा ही रह जाएगा। कार्यदायी संस्था ने नगर निगम से स्वीकृति उपरांत शासन में स्वीकृति के लिए डीपीआर तैयार कर भेजा है लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है। नगर निगम, निराश्रित गोवंश के लिए चारपानी के ताल नदौर में 28.94 करोड़ रुपये से कान्हा उपवन बना रहा है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एवं डिजा...