मेरठ, जुलाई 24 -- बराल परतापुर गांव स्थित कान्हा उपवन गोशाला में तरह-तरह की शिकायतों और अनियमितताओं के आरोपों के बाद अब नगर निगम कायाकल्प करने में जुट गया है। बुधवार को बारिश के बाद वहां का हाल देखने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार खुद पहुंचे। गंदगी देख तुरंत सीवर जेटिंग मशीन मंगवा कर सफाई कराई। साथ ही नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त की देखरेख में नए सिरे से कान्हा उपवन में काम शुरू किया गया है। दावा है कि सुधार के लिए प्लानिंग तैयार कर ली गई। गोशाला में छह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही 50 नए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कान्हा उपवन गोशाला में गोवंशों की मौत के बाद से मामला गर्म हो गया। पहले प्रभारी धर्मपाल सिंह के निरीक्षण के दौरान गोशाला के अंदर मिली खामियों पर तत्कालीन प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और गोशाला प्रभारी डॉ. हरपाल सिंह हो हटा...