गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महेवा स्थित 'कान्हा उपवन' में निराश्रित गोवंश के साथ कथित क्रूरता के मामले में गोशाला संचालक फर्म आईडीएस इंटरप्राइजेज के संचालक राज कुमार नायक समेत तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद अब गोरखपुर नगर निगम फर्म का अनुबंध भी रद्द करने की तैयारी में है। नगर निगम का प्रयास है कि जल्द नई फर्म का चयन लिया जाए ताकि निराश्रित गोवंश का भरण-पोषण प्रभावित न हो। कान्हा उपवन में सिर्फ गुरुवार तक का ही भूसा पड़ा था। नगर निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को दो ट्राली भूसा का इंतजाम कराया। हरा चारा के लिए नगर निगम के अधिकारी किसी ठेकेदार को हॉयर करने की कोशिश में जुटे हैं। गुरुवार को कान्हा उपवन में 1085 की संख्या में निराश्रित गोवंश उपस्थित रहे। 600 निराश्रित गोवंश की क्षमता 1108 निराश्रित गोवंश सोमवार को जब जिल...