गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गो सेवा आयोग के सदस्य रामाकांत उपाध्याय ने मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि गोशाला में पल रही दुधारू गायों को कुपोषित परिवारों को निशुल्क दिया जाएगा। जिससे गाय के दूध का सेवन कर वह स्वस्थ हो सके। इसके लिए परिवार को 1500 रुपये की सहायता राशि भी गाय के चारे के लिए दी जाएगी। ताकि उनको गाय को पालने में आर्थिक परेशानी न उठानी पड़े। रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि गौशाला में गो वंश को हरा चारा, चोकर मिलना चाहिए। इसके लिए व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई व पीने के शुद्ध पानी के लिए भी आदेश दिया गया है। किसानों को एक हेक्टेयर भूमि में हरा चारा बोने के लिए 24000 सब्सिडी दी जा रही है। सरकार हरा चारा तीन रुपये प्रति किलो खरीदेगी। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बायोगैस बनाने पर सब्सिडी मि...