बिजनौर, जनवरी 1 -- नजीबाबाद। श्री गौ सेवा समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने नए साल का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया। उन्होंने कान्हा आश्रयस्थल पहुंच कर गौवंश की सेवा की और उनके भोजन की व्यवस्था की। श्री गौ सेवा समिति की ओर नये साल का जश्न गौ सेवा कर के किया। बताते चलें कि समिति के सदस्य बुधवार व रविवार को गौ वंशो के भोजन की व्यवस्था करते आ रहे हैं। पंडित भोला शंकर शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजन आरती और तिलक कर गौ माता की पूजा की। समिति के सदस्यों ने गौवंश को हरी सब्जी गुड चना खिलाकर नए साल की शुरुआत की। समिति की ओर से गौवशो के लिये मैट आदि की व्यवस्था कराने के लिये नगर पालिका से माग की गई। इस अवसर पर श्री गौ सेवा समिति के संजीव गोयल, रोहित खरबंदा, संदीप बहल, विवेक द्विवेदी, दुर्गेश मनचंदा, शैलेंद्र माहेश्वरी, कंचन सलूजा, कंचन महेश्वरी व...