रुडकी, सितम्बर 22 -- उर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने कान्हापुर गांव में छापेमारी कर दो घरों से बिजली चोरी पकड़ ली। दोनों के विद्युत केबल जप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीते शुक्रवार को विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता रोबिन सिंह मनोरिया के नेतृत्व में टीम ने गांव कान्हापुर निवासी सोनू पुत्र जिले सिंह और महताब पुत्र मौहम्मद जहां के परिसर पर छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने विद्युत मीटर से पहले केबिल में कट लगाकर दूसरा केबल जोड़ रखा है। अवर अभियंता फैजल ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में सहायक अभियंता विकास कुमार, धन्नजय कुमार, अनिल सिंह, पुलिस निरीक्षक मारूत शाह, उपनिरीक्षक संजीव त्यागी, अवर अभियंता सपना रावत, अनिता काला, उपखण्ड अधिकारी अनिता, लाइनमैन तेजपाल सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्...