चतरा, जनवरी 23 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। बाईपास रोड,कान्हाचट्टी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमियम पाइंट ऑफिस का शुक्रवार को विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रीमियम पाइंट ऑफिस के खुलने से स्थानीय लोगों को छकउ से संबंधित कार्यों में काफी सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने इस नई सुविधा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रमुख इंदु देवी भाजपा नेता जितेंद्र सिंह शंकर सिंह संचालक अनिल सिंह भुवनेश्वर सिंह के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...