चतरा, सितम्बर 30 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड में नवरात्रा धूम धाम से मनाया जा रहा है। सप्तमी तिथि को माता रानी की पट खुलते ही पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी भक्तों ने माता रानी की पूजा अर्चना कर उनका दर्शन किए और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। वही अष्टमी तिथि को महिलाए व युवतियां दिनभर उपवास रखकर माता रानी की पूजा अर्चना की। जबकि नवमी तिथि को कही भूआ, फल, केतारी, तो कही बकरे की बलि दी जायेगी। वही गुरुवार यानी दशमी तिथि को प्रखंड के कान्हाचट्टी स्थित सायल बगीचा राजपुर बाराबागी कादे पेलतौल बकचुंबा बड़वार तुलबुल गाड़िया आदि गावों में मेले का आयोजन किया जायेगा। पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सदर पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता, बीडीओ सुनील प्रकाश, सीओ मनोज कुमार, एसआई संदीप वर्म...