चतरा, जनवरी 28 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख इंदू देवी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। थाना परिसर में थाना प्रभारी संदीप कुमार, बेसिक स्कूल में सूरज उरांव, बीआरसी में प्रधानाध्यापक गोपीचंद राम, अंचल कार्यालय में सीओ मनोज गोप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पंकज कुमार, जेएसएलपीएस कार्यालय में बीपीएम नीरज कुमार, और बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन गुड़िया कुमारी ने ध्वजारोहण किया। भारतीय स्टेट बैंक, सभी पंचायत भवनों और शैक्षणिक संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...