चतरा, जनवरी 23 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाई गई। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शिक्षण संस्थानों और पूजा समितियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।धार्मिक परंपरा और उत्साह मान्यता के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण कर मां को उनका प्रिय पीला रंग अर्पित किया। पूरे प्रखंड में सुबह से ही मंत्रोच्चार और आरती की गूंज सुनाई देती रही।शिव शक्ति क्लब, कैंडी नगर की भव्यता इस वर्ष कान्हाचट्टी प्रखंड के कैंडी नगर स्थित शिव शक्ति क्लब द्वारा आयोजित पूजा विशेष चर्चा में रही।...