चतरा, अप्रैल 14 -- कान्हा खुर्द में पानी की घोर किल्लत कान्हाचट्टी । गर्मी के मौसम आते ही मार्च महीने से कान्हाचट्टी बाजार, कान्हा कला और कान्हा खुर्द में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो जाती है। नदी, तालाब, कुएं पूरी तरह सूख गए हैं। चापाकल का जलस्तर भी नीचे चले जाने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाता है । यहां करोड़ों की लागत से बना जलमीनार भी हाथी का दांत साबित हो रहा है। यह कई वर्षों से खराब पड़ा है। इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। पीएचडी विभाग की घोर लापरवाही का भेंट चढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...