चतरा, नवम्बर 19 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी के चर्चित व्यवसायी रघुनंदन केशरी का बुधवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार वे बाइक से अपने भतीजे के साथ चतरा जा रहे थे, इसी क्रम में चतरा सिनेमा हॉल के सामने वे अचानक बाइक से गिर गये, जिसे उन्हें गंभीर चोट लग गई। आनन फानन मे उन्हें चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उच्च रक्त चाप के कारण उनकी मौत हुई है। इधर उनके निधन की खबर सुनकर कान्हाचट्टी प्रखण्ड में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को कान्हाचट्टी स्थित समशान घाट में किया जायेगा। उनके निधन पर विभिन्न राजनीत दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं व प्रखंडवासियों ने गहरी शोक सवेंदना व्यक्त की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...