चतरा, अप्रैल 8 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कोडरमा के द्वारा मंगलवार को कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में गोदाम में खाद्यान्न के भंडारण, आंकड़ों के प्रविष्टिकरण, दास्तावेजों का संधारण, आगत एवं निर्गत तथा दीवार लेखन से संबंधित जांच किया गया। इस क्रम में चतरा के जिला आपूति पदाधिकारी के द्वारा खाद्यान्नों के रख रखाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक नवीन तिर्की, कम्प्यूटर ओपरेटर रोहित कुमार सिंह एवं अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...