चतरा, जून 23 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के एक मात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में सुविधाओं की घोर कमी है। यहां डाक्टरों की कमी तो है ही लेकिन दवाई व सुई की भी बहुत कमी है। उक्त केंद्र में सांप काटने से बचाव के लिए एंटी स्नेक की वैक्सिन के अलावा कुत्ता काटने से बचाव की इंजेक्शन एंटी रेविजपुर भी उपलब्ध नहीं है। फिलवक्त बरसात के मौसम में इन दिनों सांपों का आतंक बढ़ गया है। बीते दिन प्रखंड के भदुआ गांव निवासी तीलिया देवी को सांप ने काट लिया। परिजन कान्हाचट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र लेकर आए तो यहां सांप काटने की सुई उपलब्ध नहीं थी। जिसके कारण चतरा ले जाया जा रहा था तो रस्ते में ही घायल तीलियां देवी की मौत हो गई। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य मंत्री सीएस आदि बेहतर इलाज की बाते करते हैं जो अपने आप में हास्यास्पद है। उक्त केंद्र में मात्र एक डॉक्ट...