बदायूं, दिसम्बर 30 -- बदायूं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चे कान्वेंट स्कूलों में फ्री पढ़ाई करेंगे। इसके लिए कान्वेंट स्कूलों में 25 फीसद सीटें आरक्षित की गयी हैं। कुल बदायूं के लिए करीब नौ हजार सीटें मिली हैं। आरटीई के तहत प्रवेश प्रकिया मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) अधिनियम 2009 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित समूह के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों में 25 फीसद सीटों पर मुफ्त शिक्षा का अधिकार है। मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक से आठ तक मिलेगी। नवीन सत्र में प्रवेश प्रकिया से संबंधित कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। जिले के करीब 850 कान्वेंट स्कूलों में 25 फीसद सीटों के सापेक्ष करीब नौ हजार सीटें अलाभित वर्ग के लिए आवंटित की गयी हैं, इन सीट...