बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। राज्य पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए चयनित प्रधानाध्यापक राजीव उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय को कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर चला रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में विद्यालय के भवन को जहां नया रंग रूप दिया है, वहीं अनुशासन व संस्कार में नई मिसाल पेश किया है। इनके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ संस्कार भी सीख रहे हैं। हाउस होल्ड सर्वे के दौरान ऐसे 17 बच्चों को चिह्नित किया, जिनके परिवार के लोग इन बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक नहीं थे। अभाव के कारण बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया था। राजीव उपाध्याय ने इन बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठा रखी है, और शिक्षा से वंचित हो चुके यह बच्चे अब नियमित रूप से विद्यालय आ रहे हैं। विद्यालय में लगभग 95 प्रतिशत तक उपस्थिति रहती है। पेड़-पौधों के शौकीन राजीव के विद्यालय का परिसर किसी बगीचे से क...