जमशेदपुर, फरवरी 17 -- टाटा मोटर्स के कान्वााई चालकों की एक बैठक ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जोजोबेड़ा स्थित न्यू रेस्ट हाउस में रविवार को हुई। उसमें कई माह से चल रहे धरना-प्रदर्शन की निंदा की गई। कहा गया कि ऐसे ही आंदोलन चलता रहा तो आने वाले दिनों में कान्वाई व्यवस्था समाप्त हो जाएगी तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी 28 चालकों पर होगी। उन्होंने कहा कि मात्र 28 कान्वाई चालक ही इस व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि इस आंदोलन का कोई जनाधार नहीं है। कुछ लोग ही इस आंदोलन को जिंदा रखना चाहते हैं। कुल सूचीबद्ध 975 चालकों में से मात्र 28 चालक इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हैं। बैठक में शामिल ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जय नारायण सिंह ने कहा कि चालकों का हक छिनने वालों को म...