जमशेदपुर, फरवरी 26 -- तीन मार्च को संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स के कान्वाई चालक कंपनी गेट पर प्रदर्शन करेंगे। जानकारी देते हुए कान्वाई संगठन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में न्यूनतम मजदूरी हर मजदूर पर लागू है। लेकिन यहां कान्वाई व्यवस्था में वह सुविधा नहीं है। ओवरटाइम का वेतन, सालाना बोनस, इंश्योरेंस, पीएफ आदि सुविधा से कान्वाई चालक वंचित हैं। इसको लेकर एक साल से कान्वाई चालक आंदोलनरत हैं। लेकिन हमलोगों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सोमवार को कान्वाई चालकों ने घोषणा की कि संस्थापक दिवस पर टाटा मोटर्स पहुंचने वाले टाटा समूह के अधिकारियों से मिलकर कान्वाई चालक अपने परिवार के साथ अपना दर्द सुनाएंगे। इस मौके पर कान्वाई चालक ज्ञानसागर प्रसाद, उमेश प्रसाद, जुगल प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, रामचंद्र राव, वीरेंद्र पाठक, त्रिलोचन सिं...