जमशेदपुर, मई 16 -- टाटा मोटर्स के कान्वाई चालक अपनी मांगों को लेकर उच्च न्यायालय का रुख करने का निर्णय ले चुके हैं। गुरुवार को कान्वाई संगठन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, विवेक कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र प्रसाद, मेश प्रसाद समेत अन्य प्रतिनिधि डीसी, एसडीओ और डीएलसी को एक पत्र सौंपा। चालकों की मुख्य मांगों में न्यूनतम मजदूरी न मिलना, बैंक के माध्यम से पेमेंट न होना, बोनस का अभाव, और चालकों का इंश्योरेंस न होना शामिल है। ये सभी समस्याएं पिछले वर्ष 1 मार्च से जारी धरना प्रदर्शन का कारण बनी हैं। प्रबंधन और जिला प्रशासन इस मामले में निष्क्रिय रहे हैं। प्रशासन से मांगें लागू कराने के निर्देश मिलने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कान्वाई संगठन ने 15 दिनों के भीतर मांगें पूरी न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। इससे...