जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन के दो दिनों के आंदोलन पर न्यूनतम मजदूरी का फैसला होने पर इसी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कान्वाई चालकों ने प्रशासन तथा श्रम विभाग पर सवाल उठाए हैं। कान्वाई चालकों ने निर्णय लिया कि वे अब अपने हक के लिए डुमरी से विधायक जयराम महतो से मिलकर समर्थन मांगेंगे। कान्वाई चालकों के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन ड्राइवर एवं मजदूर न्यूनतम मजदूरी को लेकर दो दिन आंदोलन किया। एसडीओ ने टाटा स्टील प्रबंधन से वार्ता कर चालकों का वेतन 8 घंटे का 865 रुपये मासिक 22500 रुपये पर समझौता करा दिया। लेकिन कान्वाई चालक 1 मार्च से इसी मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। श्रम अधीक्षक ने उनके मामले को श्रमायुक्त के पास यह कहकर भेज दिया कि वेतन निर्धारण का अधिकार उनके पास ...