कोडरमा, जनवरी 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाताझ कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई महासभा झुमरी तिलैया की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कुलगुरु श्री मोदनसेन महाराज जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व गठित कमेटी को भंग कर नई चुनाव समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हाई लाल गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन संतोष लाल ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नई कमेटी के गठन के तहत संरक्षक पद के लिए विनोद गुप्ता, संजीव कुमार साहा, राजेंद्र मिष्टकार, संतोष लाल एवं कन्हाई लाल गुप्ता को चुना गया। इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें दो उम्मीदवार मैदान में थे-डॉ. नीरज कुमार साहा और रामाशंकर गुप्ता। मतदान के बाद डॉ. नीरज कुमार साहा न...