बोकारो, नवम्बर 24 -- चास, प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार कालीबाडी परिसर में रविवार को कान्दू परिवार की पहल पर गणेश मंदिर के छत ढलाई कार्य श्रम दान के साथ किया गया। समाज के लोगों ने बताया कि चास में गणेश मंदिर निर्माण को लेकर समाज की ओर से पहल की गई। जमीन सहित निर्माण कार्य सभी के सहयोग से पूरा किया जा सका। छत ढलाई में पुराना बाजार सहित कान्दू समाज से भारी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे। विशेष पूजा अर्चना के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया। समाज के लोगों ने बताया कि कालीबाडी परिसर में गणेश मंदिर बहुत ही लाभदायक होगा। क्षेत्र व क्षेत्रवासियों को भगवान श्री गणेश की सदैव आर्शीवाद मिलता रहेगा। इस अवसर पर पन्नालाल कान्दू, भागीरथ कान्दू, मनभूला कान्दू, बुचा कान्दू, रमेश कान्दू, पप्पू कान्दू, संजय कान्दू, कार्तिक कान्दू, मनु कान्दू, राहुल कान्दू, ...