मैनपुरी, सितम्बर 27 -- अगर आपको कान में दर्द है या फिर सुनने में कमी, स्राव, चेहरे के पीछे दर्द, सूजन या लालिमा जैसे लक्षण दिखें तो जिला अस्पताल पहुंचने में देर न करें। इन दिनों कान कान की फंगल बीमारी के मरीज बढ़े हैं। रोजाना सौ से 150 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। लोग कानों में दर्द, खुजली आदि की बीमारी बताते हैं। जिन्हें उपचार के साथ-साथ इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन डा. शंभू सिंह के कक्ष में अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ लग जाती है। रोजाना 800 से एक हजार पहुंचने वाले मरीजों में 100 से 150 मरीज कान की बीमारी लेकर पहुंचते हैं। ईएनटी सर्जन डॉ शंभू सिंह ने बताया कि इन दिनों मौसम में नमी है। नमी के चलते कानों में फंगल बीमारी अधिक हो रही है, इसे ओटोमाइकोसिस बीमारी भी कहते हैं। ...