सासाराम, जून 2 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की पंडुका गांव में रविवार देर शाम कानू समाज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू की अध्यक्षता में हुई। संचालन रामविश्वास साह ने किया। बैठक में 17 जून को पटना मिलर हाईस्कूल में होने वाली कानू अधिकार रैली मे पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया गया। बैठक में पांच सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि कानू जाति को अनुसूचित जाति/जनजाति में शामिल किया जाए। आगामी विधान सभा चुनाव में कानू जाति के लोगों को जनसंख्या के आधार पर सत्ता में भागीदारी दिया जाए। आए दिन कानू जाति के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने के लिए एससी-एसटी के तर्ज पर कानू जाति के लिए भी अत्याचार निवारण कानून बनाया जाए। कानू जाति का परंपरागत पेशे कंसार को उद्योग का दर्जा देते हुए मछुआरा आयोग की तरह कानू जाति के विकास क...