जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- अरवल, निज संवाददाता। कानू विकास संघ द्वारा उमेराबाद में सामाजिक एवं राजनीतिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद तथा संचालन जिला सचिव विनय प्रसाद ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष लालदास साव, वार्ड पार्षद इन्द्रजीत साव, शिव शंकर साव, कृष्ण प्रसाद, तेजनारायण प्रसाद, वैधनाथ प्रसाद, राजेश प्रसाद तथा योगेन्द्र साव सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य एवं समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू के नेतृत्व में समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भविष्य पर गहन विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कानू विकास संघ आगामी चुनाव में समाज हित को ध्यान में रखते हुए किसी एक राजनीतिक दल के पक्ष में सामूहिक रूप से रुख तय करेगी। साथ ही, आगामी पंचायती राज चु...