बेगुसराय, जुलाई 4 -- बीहट। कानू विकास संघ की बैठक असुरारी में हुई। बैठक की अध्यक्षता कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार तथा संचालन सचिव ओमप्रकाश साह ने की। कानू विकास संघ के नेताओं ने कहा कि इस बार राजनीतिक भागीदारी देने वाली पार्टी का ही कानू समाज समर्थन करेगा। बैठक में कानू समाज के लोगों के हक के लिए संघर्ष करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर कानू विकास संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर साह, रामचन्द्र साह, उगेश्वर साह, छोटेलाल साह, रामविलास साह, माणिक साह, दुखा साह समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...