जमशेदपुर, जनवरी 19 -- कानू विकास संघ का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज सोनारी के ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के सदस्य शामिल हुए। समारोह में विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया। साथ ही समाज के मेघावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि कानू विकास संघ से उनका आत्मीय रिश्ता रहा है। यह समाज इसलिए आगे बढ़ रहा, क्योंकि इसने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया है। आज भी जिन दर्जन भर बच्चों को पारितोषिक और उत्कृष्टता का प्रमाणपत्र दिया गया, वे सभी 95 प्रतिशत अंक लाकर उतीर्ण हुए है। उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से कानू विकास संघ के वार्षिक कार्यक्रम में आ रहे हैं और उन्होंने पाया कि हर वर्ष बच्चे-बच्चियों का शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ता ही जा रहा ...