प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 9 -- सांगीपुर। होली और जुमे के एक साथ एक ही दिन होने की वजह से सांगीपुर पुलिस ने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले गांव भैंसना में रविवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने लोगों से अपने-अपने त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे की मिसाल को कायम रखते हुए मनाने की अपील की। उन्होंने हिदायत दी कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर थाने के एसआई हरेंद्र यादव,आकाश शुक्ला के अलावा वृज किशोर तिवारी, राजेन्द्र शर्मा,निजाम अहमद,जीतलाल छोटेलाल वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...