साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव, सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो. यूसुफ, राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पीयूष मिश्रा व विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अधिवक्ता पीयूष मिश्रा ने आमजनों को विधिक जागरुकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून सबके लिए समान रूप से कार्य करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब व अति वंचित परिवार को शोषण से खिलाफ लड़ने के लिए मुफ्त में कानूनी सलाह देना। इसलिए अपने अधिकार के लिए डरे नहीं उससे लड़े। अधिवक्ता विकास कुमार ने स्थानीय समस्या जैसे भूमि विवाद पर विशेष ध्यान आकृष्ट करते ह...