चंदौली, जुलाई 18 -- चंदौली, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कानून व्यवस्था सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि की विभागवार प्रगति का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। शराब और पशु तस्करी के साथ अन्य अपराधों पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए। नौगढ़ में नक्सल गतिविधियां लगभग खत्म हो गयी है। सामान्य जिलों की तरह नौगढ़ का भी इलाका है। नौगढ़ में आमजन से जुड़ें। वहां यदि कोई वांछित नक्सल गतिविधियों को बढ़ावा देता है तो उसपर पैनी नजर रखें। वह ऐसे लोगों के साथ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने उन्होंने प्रोजेक्टर पर जिले में निर्मित परियोजनाओं की पीपीटी देखी। इसमें मेडिकल कालेज, मेडिकल कालेज से संबद्ध हास्पिटल, रिं...