बिजनौर, जून 24 -- धामपुर। मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम रीतू रानी ने मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने मोहर्रम निकाले जाने वाले गांवों में मार्गो पर विद्युत लाईनों को उंचा करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस सीओ अभय कुमार पांडेय ने कहा कि माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा शुरु नहीं होने दी जाएगी। मोहर्रम कमेटियों से निर्धारित मार्गो से ही ताजिए निकालने का आह्वान किया। इस अवसर पर कोतवाली राजेश कुमार चौहान, इरशाद मंसूरी, सतवंत सिंह सलूजा, जावेद रहमान शम्सी, डॉ कमाल अहमद, मोहम्मद आबिद, शमीम अहमद, एसपी सलूजा, हाजी हसन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...