भदोही, मार्च 3 -- भदोही, संवाददाता। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था में महती भूमिका निभाने वाले चौकीदारों की सुधि ली है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में ग्राम पहरी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें डीआईजी आरपी सिंह ने साइकिल का वितरण किया। जिसके बाद उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर ने कहा कि कानून व्यवस्था की रीढ़ चौकीदार होते हैं। गांवों में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी उन्हें होती है। ऐसे में उनकी हर संभव मदद सरकार कर रही है। कहा कि साइकिल मिलने के बाद चौकी एवं थाने पर आने-जाने में सहूलियतें मिलेंगी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सोमवार को 59 चौकीदारों में साइकिल का वितरण किया गया है। 183 में बाकि बचे अन्य को उनके थाने पर साइकिल उपलब्ध करा दी जाएगी। चौकीदारों से आह्वान किया कि...