भागलपुर, नवम्बर 9 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीम ने अकबरनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पैदल फ्लैग मार्च किया। शनिवार को फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रुककर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि करीब एक सौ की बटालियन के साथ अकबरनगर, श्रीरामपुर, सिमराहा, खेरैहिया, आलमगीरपुर, कोठी श्रीरामपुर, इंग्लिश चिचरौंन, पैन सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...