पीलीभीत, अगस्त 29 -- शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि प्रदेश में विगत आठ साल के शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अगर हम कहें कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। एनसीआरबी के ऑकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पिछले एक महीने की बात करें तो जनपद में बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं। थाना माधोटांडा के बूंदीभूड़ गांव में युवती का शव बरामद होने के बाद पुलिस हत्या के मामले को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रही है, जबकि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिट्टी मुंह में पाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...