कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति का शिष्टमंडल, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी (डीसी) ऋतुराज से मिला। बैठक का उद्देश्य जिले में लगातार हो रही घटनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करना था। शिष्ट मंडल के सदस्यों ने बारी-बारी से सतगांवा, नवलशाही, चंदवारा, पुलिस लाइन, कोडरमा बाजार और झुमरी तलैया नगर परिषद सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में गिरती कानून-व्यवस्था पर अपनी चिंताएँ व्यक्त कीं। डीसी ने एक कमेटी बनाने की भी घोषणा की है, जो समस्याओं का बिंदुवार समाधान करेगी और जनता की उम्मीदों के अनुरूप सुधार सुनिश्चित करेगी। शिष्टमंडल में जिला सचिव पवन माइकल कुजूर, केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, तारिणी प्रसाद, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक...