लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले आठ साल से कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ जितने अपराध हुए हैं उनके 15 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में होते हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...